पीलीभीत: दो बाइक की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

घुंघचाई,पीलीभीत। लुकटिहाई गांव से कुछ दूरी पर मोड के पास आमने सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस व 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया गया। 

दुर्घटना में शशि व अमित की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घुंघचाई निवासी शशि देवी पत्नी दीपचंद अपने पुत्र हर्ष कुमार 10 वर्ष को लेकर बाइक से अपने भतीजे अमित कुमार के साथ बंडा थाना क्षेत्र के गांव भामी दावत में गई हुई थी।

गुरुवार को घर बापस लौट रही थी। बाइक सवार लुकटिहाई से पहुंचने से पहले मोड पर पहुंचे वहीं दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आ रही  बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर सवार नीलम पत्नी गोवर्धन अपने पुत्र गुरजीत निवासी बुधेली के साथ कसगंजा अपनी बेटी के घर नातिन को देखने के लिए गई हुई थी। घर वापस लौटने के दौरान हादसा हो गया।

दोनों बाइकों पर सवार बालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एवं डायल 112 पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अमित कुमार और शशि देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना