पीलीभीत : चीनी मिल के मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

पीलीभीत। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिंदूवादी संगठनों ने सामूहिक रूप से चीनी मिल के बड़े हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और विश्व में सुख शांति के लिए प्रार्थना की।

सोमवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू वाहिनी संगठन व अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने श्री हनुमान चालीसा पाठ का कराया। पूरनपुर चीनी मिल में श्री हनुमान के मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ जाप करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद व हिंदू वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा, यह गौरव की बात है कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्श पर चलकर राष्ट्रीय हित में काम करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, नवीन, मनोज, राकेश दुबे, विनायक, मोहित अवस्थी, अभिषेक ,मुकेश तिवारी अनुभव, ओम, अजीत दीक्षित, गुरपेज, शानू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें