पीलीभीत: हजारा पुलिस ने अवैध खनन करते पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के हजारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। इलाके के विभिन्न स्थानों और खेतिहर भूमि को बंजर बनाने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को अवैध खनन की पोल उस समय खुल गई। जब रामनगर से पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर की ट्रैक्टर ट्राली खनन कर रही थी।

इसकी सूचना पूरनपुर तहसील प्रशासन को दी गई। अफसरों के निर्देश पर हजारा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। थाने उप निरीक्षक प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकुर आदि ने मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है। हजारा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली की जांच पड़ताल कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक