पीलीभीत : “सात” साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म, मौका पाते ही पीड़िता ने…

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में शादी का झांसा देकर 7 साल तक युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को गांव टडोला निवासी वाहिद खां पुत्र रहीस खां उर्फ मझले वर्ष 2016 से प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर

जब महिला की पुत्री शादी के संबंध में बात करती तो वाहिद खां टालमटोल करके टरकाता रहा। 4 मई 2023 को महिला की पुत्री शादी में गांव टंडोला में गई हुई थी, उसके बाद वाहिद खां ने महिला की पुत्री को बहला-फुसलाकर घर लेकर गया और बलात्कार किया। शादी के लिए कहने पर वाहिद खां ने महिला की पुत्री को गालियां दी। जान से मार डालने की धमकी दे दी। पूरे मामले में महिला ने थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक