दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से दो दर्जन से अधिक दुकानों को बंद करा दिया था। शनिवार को दुकानों पर मीट बिक्री होने से हिन्दूवादी संगठनों ने गहरी नाराजगी देखी गई। नगर पालिका परिषद बीसलपुर ने पिछले माह धार्मिक स्थलों के पास संचालित 33 मीट की दुकानों को बंद कराया था। लेकिन शनिवार को मीट की दुकानें खुली होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश देखा गया। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत को ज्ञापन देकर मीट की दुकान बंद कराए जाने की मांग की है।
बता दें कि आरोप लगाया कि यह दुकानें नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही है। कई दुकानें धार्मिक स्थलों के पास व कुछ विद्यालयों के पास खुली हुई है। शासन के नियमों का खुला उल्लंघन करने वाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग हुई है। उपजिलाधिकारी ने जांच कराकर दुकानों को तत्काल बंद कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रभारी ठाकुर मनीष सिंह, संजय शर्मा, राहुल ठाकुर, प्रशांत त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।