पीलीभीत। जंगल की आग से तीन गरीब लोगों के घर जलकर राख हो, सूचना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ पहुंच कर मौका मुआयना किया है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया निवासी सीताराम, सतिमी देवी और सुरेंद्र कुमार के घर पड़ोस में हैं। पीटीआर के हरीपुर रेंज में फायर सीजन के अंतर्गत जल रही आग की चिंगारी से सीताराम के छप्पर पोश घर पर गिर गई। इससे उनका घर धू-धूकर कर जलने लगा।
कुछ ही देर में आग ने तीनों घरों को अपनी आगोश में ले लिया। इससे घर जलकर राख का ढेर हो गए। इसमें रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, जेवर नगदी सहित 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बुधवार को सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।