दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की लखनऊ के इको गार्डन में 25 सितंबर को होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए जनपद पीलीभीत से जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान रवाना हुए है।
किसान महापंचायत लखनऊ में जनपद पीलीभीत के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा, जनपद पीलीभीत के अधिकारियों के नकरात्मक रवैये की भी पोल खोली जायेगी। जनपद की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन के रूप में दिया जाएगा।
शारदा नदी के कटान, टाइगर रिजर्व जंगल की तार फेसिंग, बजाज चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान, धान खरीद पारदर्शिता से करने, पराली नष्ट करने के संयंत्र उपलब्ध कराने व कलीनगर की तहसील के ग्राम सिमरा तालुके महाराज की भूमि भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांगे शामिल होंगी। तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा।