पीलीभीत: महिला लेखपाल की ड्यूटी कर रहा पति, धौंस जमाते वीडियो वायरल

पूरनपुर-पीलीभीत। महिला लेखपाल के पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक खुद को लेखपाल बता रहा है। गांव वालों पर धौंस जमाने गए युवक की वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है।

मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव लोधीपुर हल्के में तैनात महिला लेखपाल आकांक्षा राजपूत के पति विवेक राजपूत का हैं। विवेक खुद को लेखपाल बताकर लोगों को धौंस दिखा रहा था। विवेक राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विवेक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रामीणों को कार्रवाई के नाम पर लंबी चौड़ी फाइलें बनाने की बात समझाता दिखाई दिया।

इतना ही नहीं जब ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल पर सवार विवेक राजपूत से उनके किस विभाग से होने को लेकर सवाल किया तो बड़े आराम से विवेक राजपूत ने खुद को स्थानीय लेखपाल बता दिया। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी भी लेखपाल पति की करतूत देखकर हैरान है। एसडीएम राजेश शुक्ला ने बताया कि ऐसी शिकायत पहले भी मिल चुकी है। अगर वीडियो है तो पूरे मामले में निश्चित ही कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन