बरखेड़ा,पीलीभीत। ब्लाक में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रामादेवी गंगवार ने की। महिला ब्लॉक प्रमुख रामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बरखेड़ा क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछली कार्य योजना की पुष्टि हुई।
क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों ,एवं नरेगा द्वारा ,ग्राम निधि द्वारा ,कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई ।आवास एवं शौचालय एवं के बारे में पंचायत विभाग द्वारा बताया गया समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। बैठक को सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि कमलेश गंगवार ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी सम्मानित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं सुनता है।
तो उसके खिलाफ अगली बैठक में निन्दा प्रस्ताव लाकर कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र से विकास कार्यों के प्रस्ताव अभिभाजित किए। घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की भी अपील की गई। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान गण उपस्थित थे। 84 ग्राम प्रधानों में 66 उपस्थित एवं 88 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 74 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में खंड विकास अधिकारी मृदुल ए डी ओ पंचायत नजरूल हसन, कृषि, जेई एम आई, जेई आरईएस, डॉ हरिपाल पशुचिकित्सा अधिकारी , डॉ लोकेश गंगवार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , आंगनवाड़ी , जल जीवन मिशन पूर्ति विभाग , कृषि विभाग , सहकारिता विभाग , के कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र शर्मा , मीना देवी, रमा देवी, जयंती प्रशाद, माखन लाल वर्मा , ओमकार, यशपाल, परशुराम, अनिल कुमार, एवम् प्रधानगण माखन लाल, रविन्द्र गंगवार , रामौतार, केतकी देवी, रूपलाल, नवीन कुमार, ओमकार, विमला देवी, पूनम कुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।