दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिलेभर में धड़ल्ले से बिना लाइसेंस पशुओं का वध करने के बाद मांस बिक्री का धंधा फल फूल रहा है। एक ऐसे ही प्रकरण में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना गजरौला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुहास के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को प्रार्थना पत्र भेजकर बाजार में बिना लाइसेंस बीमार पशुओं का मांस बिक्री करने का आरोप लगाया है। हांलाकि जिले भर में मुर्गा और बकरा वध करने को बाजार लग रहे है। इनमें तमाम पेशेवर लोग संबंधित विभाग की मिलीभगत से मांस बिक्री कर रहे है। लेकिन कुछ जगहों पर शिकायत हो रही है। सुहास गांव के लोगों का आरोप है कि शनिवार और मंगलवार को लगने वाली बाजार में कल्लू पुत्र नत्थू व इबरार बीमार पशुओं का कधकटा मांस लेकर पहुंचते हैं। इसके बाद सड़ा गला मीट मिलाकर बिक्री कर देते हैं।
गांव के लोगों ने दोनों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा गांव में अवैध तरीके से पशु वध को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से गजेंद्र प्रसाद, रामगोपाल, आदित्य, पप्पू, महेंद्र पाल, उमेश कुमार, देवेंद्र कुमार, रघुवीर, पवन कुमार आदि शामिल है।