दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। अवैध निर्माण के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश बेअसर साबित हुआ, पुलिस की मिलीभगत के चलते निर्माणधीन मकान पर लेटर डालने के बाद जिलाधिकारी ने जेई विनयमित क्षेत्र को पुलिस बल के साथ पहुंचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव चंदोई का एक मामला सदर तहसील में मुकदमा विचाराधीन है, अवैध निर्माण की जगह का न दाखिल खारिज हैं। इतना ही नहीं अवैध निर्माण को रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने सदर कोतवाली को रिपोर्ट प्रेषित की थी, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण पर लेटर डाल लेने के बाद पीड़ित महिला हुमेरा सुल्तान पत्नी नावेद यार खान ने जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी ने पुलिस बल का सहयोग लेकर निर्माण रोकने का दिया आदेश
सदर तहसील के गांव चंदोई में गाटा संख्या 492 पर विवादित निर्माण को रोकने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जेई विनियमित क्षेत्र को स्पष्ट आदेश करते हुए पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्रवाई को आदेशित किया है। पीड़ित महिला ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और सील लगाकर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।
बयान – सुनील कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट
अवैध निर्माण पर कई बार रोक लगाई गई एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया। बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।