पूरनपुर, पीलीभीत। वन विभाग की मिली भगत से ठेकेदार पीपल के पेड़ को काट रहे हैं । वन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई न होने से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।
पूरनपुर क्षेत्र में ठेकेदार आए दिन हरे-भरे पीपल के पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा रहे है। पीपल के हरे भरे पेड़ों को कई बार काटा गया। लेकिन वन विभाग की तरफ से ठेकेदार के ऊपर कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं की। पीपल क वृक्ष आस्था से जुड़ा होने के बावजूद भी ठेकेदारों की रडार पर है। वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वन विभाग के अधिकारियों का भी ठेकेदार को संरक्षण प्राप्त है।
गांव डूंडा कॉलोनी नंबर 8 में इन दिनों पीपल के हरे भरे वृक्षों को काटने का धंधा चरम पर है। ठेकेदार वन विभाग से सांठ गांठ कर पीपल के हरे वृक्ष को काटकर सफाया कर रहे हैं। बीती रात के अंधेरे में पीपल के पेड़ को काटकर ले जाया गया। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को पीपल के पेड़ कटने की भनक तक नहीं है। ऐसे में वन विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे प्रकरण में डीएफओ मनीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने खुद को व्यस्त बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है।