
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया कस्बे में पड़ी सरकारी जमीनें चाहें वह खाद गड्डे हों या ग्राम समाज की, फिर तालाब हो और कुआं सभी पर अवैध कब्जेदार हावी है। माफियाओं ने किसी जमीन को भी नहीं बख्शा, खुलेआम अवैध कब्जे किये जा रहे है और कोई देखने वाला नहीं है। नगर पंचायत प्रशासन और राजस्व विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। अवैध रूप किए गए कब्जों की कई बार नगर पंचायत प्रशासन और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन आज तक किसी भी अवैध कब्जेदार के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते भू-माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। अभी कुछ दिन पूर्व एसडीएम सदर से शिकायत की गई थी जिस पर हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार ने पहुंचकर जांच की तो अवैध कब्जा करना पाया गया, उसके बावजूद भी आज तक किसी भी तरह की अवैध कब्जेदार के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसडीएम से शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल
यही हाल नगर पंचायत प्रशासन का है, कस्बे में कब्जे के मामले में जांच होती है, लेकिन कार्रवाई सामने नहीं आती। कई ऐसे मोहल्ले है कि सरकारी नालों पर अवैध रूप से कब्जा कर पानी का निकास बन्द कर दिया है। जिसके चलते बरसात का पानी सड़क पर भर जाता है और सड़कों पर निकलना भी मुश्किल है। फिलहाल नगर पंचायत प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है और उसके ऊपर कोई असर होता नहीं। अगर नगर पंचायत का यही रवैया रहा तो एक दिन कस्बे की सड़के कचरे और अवैध कब्जेदारों की सम्पत्ति हो जायेगी।