[ पकड़ी गई जेसीबी मशीन ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। गांव सत्तरापुर में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगाकर आधा दर्जन ट्रालियों के साथ हो रहे अवैध खनन को खनन अधिकारी ने गोपनीय सूचना पर पकड़ लिया है, इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। बड़ी कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन और पांच टैक्टर ट्राली पकड़े गए है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र में गांव वालों की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी अशोक कुमार ने मौके पर एक जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है, पकड़े गए वाहनों को सीज करते हुए पुलिस के सुपुर्द किया गया है। थाना बरखेड़ा की जिरौनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में खनन माफिया देवहा नदी के तट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे थे।
इससे पहले भी इसी जगह पर मशीन लगाकर आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों बालू का खनन किया गया था। नदी में खनन माफियाओं ने बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए है। बड़े हादसे की आशंका और पुलिस कार्रवाई न होने से खनन अधिकारी को गोपनीय सूचना दी गई। भारी मात्रा में बालू खनन से राज्य सरकार को लाखों रूपये का राजस्व चोरी का चूना लगाया जा रहा था। खनन अधिकारी अशोक कुमार की कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।
बरखेड़ा कस्बा में सफाई कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल –
नगर पंचायत के दौलतपुर मार्ग पर रोड किनारे व्यापारियों ने दुकान का समान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटावाने को पहुंचे नगर पंचायत के सफाईकर्मीयों ने व्यापारियों से कहासुनी होने पर हंगामा हो गया।
समान हटवाने को लेकर नगर के कुछ व्यापारियो ने विरोध करते हुए सफाई कर्मियों से अभद्रता की, साथ ही गालियां दे दी। जिससे गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। अभद्रता करने वाले व्यापारियों के खिलाफ की कार्रवाई मांग की है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X