पीलीभीत : अवैध खनन बन रहा बच्चों की मौत का कारण, कार्रवाई के नाम पर प्रशासन मौन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र में अधिकांर्श इंट भट्ठा मालिक मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है। खुलेआम राजस्व चोरी से सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। इसके अलावा हवा में फर्राटा भर रहे वाहन दुर्घटना का सबब बने हुए है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी मौन है। भट्टे पर ओवरलोड मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ रहे हैं। धूल से भरे रास्तों से लोगों का निकलना दुश्वार है। एक दिन पूर्व ही ग्राम सरेनी तुरकानिया में 4 वर्षीय बच्ची ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई थी। उसके बाद भी खुलेआम अवैध खनन जारी है। भट्ठा मालिकों को ईंट बनाने के लिए जिस मिट्टी को इस्तेमाल कराना होता है उसकी रॉयल्टी जमा करनी पड़ती है।

ईट भट्टा के गहरे गड्ढे में डूबकर हुई थी चार बच्चों की मौत

माइनर नदियों के किनारे मिट्टी का खनन किया जा रहा है और समय आने खेत तलाबों का रूप धारण कर लेते है। जिस जगह की रॉयल्टी तय की जाती है उस भूखंड के मालिक और ईंट भट्ठा स्वामी के बीच लिखित करार होता है। इसमें यह भी मानक तय रहता है कि मिट्टी की खुदाई इतनी गहराई से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद मानकों की अनदेखी करते हुए ईंट भट्ठा मालिक मिट्टी का जबरदस्त खनन कर रहे है। अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई होने से ईंट भट्ठों के पास पड़ी जमीनें काफी नीचे हो गई हैं। हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं। इसके चलते मिट्टी खनन कर रहे लोगों में कार्रवाई को लेकर कोई डर नहीं है और नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम काम किया जा रहा है।

बयान- अजीत प्रताप सिंह एसडीएम

अवैध तरीके से मिट्टी खनन को रोकने के लिए नायब तहसीलदार को कहा गया है, साथ ही मैं स्वयं देखकर अवैध खनन पर कार्रवाई करूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक