गजरौला कलां, पीलीभीत। हाईवे पर पशुओं के घूमने से बाइक सवार टकराकर घायल हो रहे हैं। कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पशुओं को पकड़ने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
भाजपा सरकार ने ग्रामीण व शहरों में गौशालाओं का निर्माण कराया कि घूम रहे पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में रखा जाये लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से छुट्टा पशु मार्गों पर घूम रहे हैं। रात्रि के समय मार्गों पर ही पशु बैठ जाते हैं जिससे चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चालक इन पशुओं से टकराकर हादसे का शिकार होते हैं।
गजरौला कलां में कई बाइक सवार मौत के मुंह में समा चुके हैं। पशु किसानों के खेतों में भी खड़ी फसल चट कर रहे हैं। किसान लगातार खेतों पर रखवाली कर रहे हैं। आवारा पशुओं के हमले से भी किसानों की जानें गईं हैं। पशुओं के मामले में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की और मुख्यमंत्री कार्यालय से पशुओं को पकड़े जाने के लिए फरमान भी जारी हुआ, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने पशुओं को नहीं पकड़ा, जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इंसेट बयान – प्रतिभा पटेल पशु चिकित्साधिकारी गजरौला कलां।
हमारे पास आबारा पशुओं को पकड़वाने के आदेश नहीं है, उच्च अधिकारी के पास आवारा पशुओं को पकड़ने का आदेश आता है।