
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा लकड़ी ठेकेदार को अवैध रूप से पेड़ का कटान करना भारी पड़ गया। वन विभाग के वन रक्षक की तहरीर पर ठेकेदार समेत तीन लोंगो पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। थाना क्षेत्र के गांव नगरारता में लकड़ी ठेकेदार ने बगैर परमिट तीन गूलर के पेड़ों को काट लिया था। खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद वन विभाग के अफसरों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए लकड़ी ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक दिन पूर्व दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से छापी थी खबर
वन विभाग के वन रक्षक बिलसंडा बीट प्रभारी वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के गाँव नगरारता में अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया जा रहा था। जानकारी विभाग को हुई तो वह मौके पर पहुँचे तो 3 वृक्ष गूलर के अवैध रूप से काटे गए हैं, जिनकी गोलाई 6.80,7.70,2.45 मीटर है। मौके से लकड़ी को हटा दिया गया है, पास पड़ोस के लोगों से पेड़ काटने के बारे में जानकारी की गई तो खेत मालिक और ठेकेदार के नाम उजागर हुए है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के गाँव नगरारता निवासी विजय अग्निहोत्री पुत्र सत्यदेव व केसरी लाल पुत्र त्रिमल एवं नोगमा अम्बर के ठेकेदार इकराम खां पुत्र महबूब खां के खिलाफ उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि वन विभाग के वन रक्षक की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।