दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया में नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते टाइगर रिजर्व को जानें वाली मुख्य सड़क पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया है, इससे कस्बे में र्दुगन्ध फैल रही है और सांस लेना मुश्किल हो गया है। कस्बे की नगर पंचायत जो आर्दश नगर पंचायत के नाम से जानी जाती है। मगर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई भी आदर्श होने ऐसा काम नहीं किया गया। नगर पंचायत का 38 लाख रुपए की लागत से बनाया गया कूड़ा गलाने वाला एमआरएफ सेंटर तैयार है और मशीने लगना है। नगर पंचायत मशीनों के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया गया है और कूड़ा कस्बे की सड़कों पर फैका गया है।
38 लाख रुपए की लागत से बने एमआरएफ सेंटर हुआ अनुपयोगी
नगर पंचायत की धनराशि 38 लाख रुपए से तैयार हो रहे एमआरएफ सेन्टर अनुपयोगी साबित हो रहा है। पूरे मामले में ईओ हरिपाल सिंह गंगवार से बात करना चाही तो कई बार फोन करने पर भी कॉल नहीं उठाई गई। नगर पंचायत के मुख्य लेखाकार दयासागार ने बताया कि एमआरएफ सेंटर 38 लाख रुपए की लागत से बना है और उसमें मशीनें नहीं लग पाई है। जल्द ही मशीनें लगवाई जाएंगी और मेन रोड पर पड़ रहे कूड़े के बारे में बताया कि जो कूड़ा पड़ा है उसे हटवा दिया जायगा। आगे से कूड़ा एमआरएफ सेंटर पर ही जमा कराने के लिए कहा गया हैं।