दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। घुंघचाई देर शाम घर से खेलने की बात कह कर निकले दस वर्षीय मासूम बच्चे की ईंट भट्टे की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। बालक की मौत के बाद कोहराम मच गया और भट्टा मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना घुंघचाई क्षेत्र में शिवम नाम के एक बच्चे की ईट भट्टे के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घुंघचाई थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी पप्पू पुत्र खेमकरन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके घर के पास पक्की सड़क के किनारे किसान बिक्र फिल्ड ईट भट्ट मालिक ने बरसात के पानी को इकट्ठा करने लिए खेत से मिट्टी का खुदान कराया और अत्याधिक गहरे गड्ढे करा दिए है।
बच्चे की मौत के बाद मचा कोहराम, थाने में दी गई तहरीर
इसका क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया था, लेकिन भट्टा मालिक की दबंगई के चलते गहरे गड्ढे मौत का सबब बने रहे। शुक्रवार देर शाम उसका इकलौता दस वर्षीय पुत्र शिवम घूमने की बात कह कर घर से निकला था। वापस घर न लौटने पर काफी खोजबीन की गई। लेकिन नहीं मिला। रात्रि बारह बजे घर के पश्चिम दिशा में दो सौ मीटर दूर रास्ते के किनारे बने गहरे गड्ढे गड्ढे में शव तैरता देख हड़कंप मच गया। इकलौते पुत्र की मौत से मासूम की मां व पिता पप्पू व बारह वर्षीय बहन पूनम, तीन वर्षीय बहन शबनम का रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि मृतक के पिता पप्पू ने किसान बिक्र फील्ड के भट्टा मालिक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।