पीलीभीत : पुलिस महानिरीक्षक ने तीन थानों का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पुलिस महानिरीक्षक ने औचक जिले के तीन थानों का निरीक्षण किया, अचानक निरीक्षण होने से विभागीय खलबली मची रही। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के साथ थाना गजरौला, सुनगढ़ी व थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, महिला, साइबर हैल्प डैस्क, थाना परिसर, मालखाना एवं थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। अभिलेखों के सही से रखरखाव को निर्देशित किया गया। थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा चालू रखने व थाना परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में आगन्तुकों के बैठने की उचित व्यवस्था व मैस में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए है।

विद्यालय की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने भीषण गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा को चलाये जा रहे अभियान में जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था कराई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर सुनील दत्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे। इसके अलावा मिशन शक्ति एवं साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक स्कूल की जागरूक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान 112 के लगाए गए स्टाल व अग्नि सुरक्षा, मिशन शक्ति पर कार्यशाला आयोजित की गई। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को हरा-भरा रखने व प्रकृति में वृक्षों के महत्व का संदेश दिया। थाना क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर सुनील दत्त व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले