दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में बरखेड़ा के दौलपुर बड़े में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम कर रहे व्यक्ति ने पुलिस को लूट की सूचना देकर जमकर छकाया, इसके बाद पुलिस रात भर दौड़ती रही। जांच में पता चला कि दुर्घटना के बाद पुलिस को झूठी सूचना दी गई। शराब के सेल्समैन उमेश चंद्र उर्फ टिल्लू व एक साथ ही दुकान को बंद करके रात नौ बजे के करीब घर के लिए निकले थे, उनका घर बिलसंडा रोड ईटगाँव के पास पड़ता हैं। दोनो सेल्समैन मोटर साईकिल से बिलसड़ा आ रहे थे।
बीसलपुर के पास गांव जबोली दीवाली के पास इन्डियन आयल पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में दोनो सेल्समैन गिर गये। एक के सर में चोट आई और उसके सिर में टांके भी लगे। वह इतना नशे में था कि जो मन में आया बोल रहा था। उसने पुलिस को लूट होने की बात कही तो बीसलपुर कोतवाली में हड़कम्प मच गया।
सेल्समैन ने 35 हजार रूपसे लूटने की जानकारी दी। एसएचओ अशोक पाल ने मौके पर छानबीन की तो पता लगा कि यह शराब के नशे में बाइक चला रहे थे। हादसे के बाद लूट की वारदात बता रहे थे। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।