पीलीभीत : बीडीओ के तबादला होते ही दब गई हैंडपम्प रिबोर की जांच

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुए लाखों रुपए के फर्जीवाड़े की जाँच बीडीओ के हटते ही ठंडे बस्ते में चली गई है। अगर यहाँ पर हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर लगाए गए पेमेन्ट की सही से जाँच होती है तो कई जिम्मेदारों के साथ फर्म मालिक की भी गर्दन फसना तय है। ब्लॉक क्षेत्र की कई ऐसी ग्राम पंचायते है जो हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर धड़ल्ले से सरकारी रुपए को निकालकर ठिकाने लगा दिया गया।

हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थीं। खबर का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल ने एडीओ पंचायत हरीश भारतीय को पत्र जारी करते हुए हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम से लगाए गए पेमेन्ट की डिटेल उपलब्ध के निर्देश भी दिए थे।

ब्लॉक स्तर पर लाखों रूपये का हुआ गोलमाल

कुछ प्रधानों व सचिवों ने एक चर्चित फर्म पर कई ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर के नाम पर जमकर खेल किया गया, जिसकी तत्कालीन बीडीओ ने जाँच भी बैठाई। लेकिन बीडीओ सुनील कुमार जायसवाल का तबादला गैर जनपद बिजनौर होने जाने के बाद हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुए खेल की जाँच भी ठंडे बस्ते में पड़ती नजर आ रहीं है।

आखिर तत्कालीन बीडीओ द्वारा हैंडपंप रिबोर की जाँच को लिखे गए पत्रों को क्यों दबाया जा रहा है, यह अपने आप में खुद सवाल बना हुआ है। कई जिम्मेदारों के साथ एक चर्चित फर्म पर भी करवाई होना तय है। फिलहाल ब्लॉक क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर खूब सरकारी धनराशि को ठिकाने लगाया गया है, अब देखना यह है कि कुछ कार्रवाई हो पाती है या नहीं।

इंसेट बयान- हरीश भारती एडीओ पंचायत

बीडीओ कार्यालय से हैंडपंप रिबोर के पेमेन्ट को लेकर एक पत्र प्राप्त हुआ है, मामले में आगे की करवाई कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें