गजरौला , पीलीभीत। गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना गजरौला क्षेत्र ग्राम सुहास निवासी गेंदन लाल (50) वर्ष पुत्र तोताराम खेती करते हैं। शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे गांव के बाहर अपने खेत पर बेटे अनिल के साथ गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे थे। अचानक आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख कर वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकाशीय बिजली गिरने से हुई किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खेत की सिंचाई करने गए किसान की मौत से आश्रित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थाना अध्यक्ष गजरौला रूपा बिष्ट ने बताया कि बिजली गिरने की सूचना पर मौका मिलना किया गया है। मृतक किसान के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।