पीलीभीत : सांई श्रद्धा बैंक्विट हॉल से निकली गई जलाभिषेक बाइक यात्रा

पीलीभीत : सांई श्रद्धा बैंक्विट हॉल से सोमवार को भारतीय बजरंग दल ने जलाभिषेक बाइक यात्रा निकाली।

जलाभिषेक यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नगर में सिर्फ एक बार जलाभिषेक बाइक यात्रा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा निकाली जाती है। भारतीय बजरंग दल संगठन के द्वारा पहली बार बाइक यात्रा निकाली गई। यह बाइक यात्रा पूरनपुर से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए शेरपुर कला गांव से निकलकर धनाराघाट शारदा नदी से जल लेकर उसी मार्ग से सुनासिर नाथ मंदिर बंडा पहुंची।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का संगठन है। पूरनपुर नगर में एक और कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत राष्ट्रीय बजरंग दल टीम ने पकड़िया चौराहे विपिन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर किया। यात्रा में कहा गया कि हिंदूवादी संगठनों को आगे बढ़ाया जाए और प्रोत्साहित किया जाए ताकि सब मिलकर एक सशक्त हिंदू समाज बना सके।

स्वागत में पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई और भोले बाबा के जयकारे गूंजे। इन लोगो ने किया स्वागत ठाकुर शिवम भदोरिया,बाला जी दरबार सेवादार,दयाल विश्वास, लक्ष्य बाबा,शौर्य गुप्ता,विजय सिंह,विधिओम सिंह,प्रेमपाल वर्मा,उत्कर्ष दीक्षित,सचिन गुप्ता, सुनील गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, बालाजी दरबार हर्ष गुप्ता, अश्मित निषाद,रमन वर्मा,आदि लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें