पीलीभीत। कबाड़ व्यापारी की सड़क दुर्घटना मौत हो जाने से कोहराम मच गया। व्यापारी बरेली से जहानाबाद लौट रहा था कि अचानक हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हैं। जहानाबाद के मोहल्ला सादात निवासी मुजाहिद अली खान पुत्र अब्दुल समद खान 45 वर्षीय कस्बे में कबाड़ के व्यापारी थे। वह किसी कार्य को लेकर कल दोपहर मोटर साईकिल से बरेली गए थे, बरेली से वापस आते समय करीब 8 बजे नबाबगंज थाना क्षेत्र के राज घाट मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
बरेली हाइवे पर राज घाट के पास हुई दुर्घटना
हादसा आवारा सांड से बाइक टकराने के बाद हुआ। कहा तो यह भी जा रहा हैं कि आवारा सांड ने हमला कर दिया था जिसमें कबाड़ व्यापारी मुजाहिद खान गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर अवस्था में बरेली लेकर जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही चिकित्सकों ने व्यापारी को घोषित कर दिया। मौत की सूचना से पूरे कस्बे में कोहराम मच गया।
उधर, नबाबगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक व्यापारी मुजाहिद ख़ान की तीन बेटियां है, एक बेटा है। वह भी पढ़ाई कर रहा है। एक बेटी की शादी हो गई है। रिश्तेदार व बच्चो और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।