
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। कंबोजनगर पुलिस पर छात्रों से मोबाइल और पैसे छीनने का आरोप लगा है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा टाटरगंज निवासी छात्र सूरज सिंह पुत्र गुजमेर सिंह, जसविंदर सिंह पुत्र भजन सिंह 14 अगस्त को स्कूल से मार्कशीट लेने गए थे, आरोप हैं कि दोनों छात्र वापस आ रहे थे तो पुलिस चौकी कंबोज नगर से कुछ दूरी पर सिविल वर्दी में 2 पुलिस कर्मी मिले, उन्होंने छात्रों को रोक लिया।
छात्रों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
दोनों छात्रों से फोन व पैसे छीन लिए। जब छात्रों ने विरोध किया तो इनको थप्पड़ मारते हुए पुलिस चौकी कंबोज नगर लेकर गए और पट्टे से मारा। फिर देर रात दोनों छात्रों को छोड़ाख् छात्रों ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पड़ोसी युवक नाबालिग को लेकर फरार
गांव में पड़ोसी युवक एक नाबालिग को लेकर फरार है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने सोमवार में कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 20 अगस्त देर रात पड़ोस का ही रहने वाला युवक पडोसी युवक की मदद से उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर साथ लेकर गया है। घर में रखी 60 हजार रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवर भी ले गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।