पीलीभीत: बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ किसान महासभा का धरना

पूरनपुर-पीलीभीत। ब्लॉक परिसर में अखिल भारतीय किसान महासभा ने राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है।

पूरनपुर अखिल भारतीय किसान महासभा ने ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया। कहा गया कि सरकार का बुलडोजर गरीबों के घरों को उजाड़ रहा है।

मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़कर 600 रुपये करने व गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए धनराशि बढ़ाकर पांच लाख की जाए। ऐसी कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा को सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में सईद खान, देवी दयाल, अफरोज आलम सहित कई लोग मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक