पीलीभीत : कूड़ा डालने के विवाद में चले चाकू, कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरी में खाली पड़ी जगह में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, फौजदारी की वारदात में पांच लोग जख्मी हुए हैं। जहानाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरौरी में नन्हेलाल पुत्र झुन्ना लाल की मकान की खाली जगह पड़ी है, जिसमे पड़ोस में रह रहे चंद्रपाल पुत्र श्याम लाल के घर की महिलाओं द्वारा मकान की छत से कूड़ा झाड़कर फेक दिया, जिसमे नन्हेलाल के परिवार की ओर से नाराजगी व्यक्त की गई।

मामूली कहा सुनी से शुरू होकर लड़ाई ने बड़े झगड़े का मोड़ ले लिया और सरौरी गांव के होली वाले चौराहे पर जमकर लाठी डंडे और चाकू चल गए। जिसमे एक पक्ष से चंद्रपाल भागीरथ कृष्ण पाल उर्फ भूरा डाल चंद्र घायल हो गए। जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया उसके बाद पीलीभीत रेफर कर दिया है। कृष्ण पाल उर्फ की हालत गंभीर देख हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया है। दूसरे पक्ष से छोटेलाल घायल है, उन्हें भी पीलीभीत रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक