पीलीभीत : नहर किनारे खेल रहे केज़ी के छात्र की पैर फिसलने से नहर में डूब कर हुई मौत

पीलीभीत : ग्राम मरौरी में नहर किनारे खेलने गए एक छात्र की नहर में डूब कर मौत हो गई। बच्चे की मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के  ग्राम मरौरी में आज सुबह 10.30 बजे राजेश कुमार का 7 वर्षीय पुत्र समर्थ, एसपी विद्या मंदिर रूपपुर में केजी में पढ़ता था। स्कूल की छुट्टी होने के कारण स्कूल नहीं गया था और बच्चों के साथ खेलने नहर किनारे चला गया।

नहर किनारे बच्चे छोटे छोटे खेल रहे थे। गिलास में  नहर से पानी भरकर नहा रहे थे कि अचानक समर्थ का पैर फिसल गया और वह नहर में गिरकर डूब गया। मौके पर छोटे छोटे बच्चे थे और कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था। बच्चे जब तक भागकर गांव पहुंचे तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। उसके बाद नहर में समर्थ को खोजा गया मगर उसका कोई पता नहीं चल सका है।

गोताखोरों क़ी मदद से बच्चे क़ी तलाश क़ी जा रही है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि बच्चे के शव क़ी तलाश क़ी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन