पीलीभीत: बाइक की टक्कर से मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिलसंडा, पीलीभीत। मजदूरी के पैसे लेने गए युवक की बाईक से टकराकर मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। विवेक पुत्र श्रीपाल 23 अपने गाँव बढ़ेपुरा मरौरी से गुरुवार को शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गाँव खकरा पिपरिया मजदूरी के पैसे लेने गया था,रात करीब नौ बजे घर वापस आते समय रास्ते में शीतलपुर गुरूद्वरा के समीप अचानक बाईक ने टक्कर मार दी जिससे वह खेत मे लगे तारों में जाकर गिर गया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,बताते हैं कि उसके साथ मे गए चचेरे भाई अरुण ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर परिवार के लोग पहुँच गए। एम्बुलेंस से उसे बिलसंडा सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची शव का पंचनामा भरकर पीएम कराया गया है,परिजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है,जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन