पीलीभीत: हरदोई में अधिवक्ता की हत्या पर वकीलों का प्रदर्शन 

पीलीभीत। हरदोई के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जनपद के वकीलों में आक्रोश फैल गया। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पांडे सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह सहोता वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष अश्विनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में सिविल बार एसोसिएशन से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर हरदोई के वकील कनिष्क महरोत्रा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी न्यायिक अजीत परेश को सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में कई अधिवक्ताओं की हत्याएं हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसी प्रकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सरकार ने लागू नहीं किया है जबकि कई अन्य प्रदेशों की सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर चुकीं है। अधिवक्ताओं ने कहा उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हरदोई में मृतक अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। समय रहते आर्थिक सहायता एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। दिवंगत अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

ज्ञापन देेने वालों में आलोक नगाइच महासचिव सिविल बार, मोहन गिरी, अशोक बाजपेई, हेमंत मिश्रा, अशोक पाठक, राजकमल, राजन, कामरान बेग, आशीष अवस्थी, संजीव कुमार शर्मा, सुधीर मिश्रा, राजीव सक्सेना, नितिन मिश्रा, धर्मेंद्र लोधी, प्रदीप, अंकुर, यशपाल सिंह, प्रदीप कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें