पीलीभीत। समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से बेनहर पब्लिक स्कूल में लेपटॉन ( लर्निंग फिजिक्स थ्रू नेचर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना कोहली ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने लैपटॉन,राष्ट्रीय अंवेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल की छात्रा इश्ता गुप्ता को राष्ट्रीय अंवेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कम लागत व बिना लागत की युक्तिओं द्वारा विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को स्पष्ट किया गया। वीडियो आधारित बहुविकल्पीय परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोजन में 107 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अमरीन नाज द्वारा किया गया। प्रतिपुष्टि में प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को उपयोगी व भौतिक विज्ञान के प्रति रोमांचित करने वाला बताया है।