दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया कस्बे में खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसे देखने के बाद भी पुलिस-प्रशासन संग परिवहन विभाग मौन बैठा हुआ है। बता दें कि न्यूरिया बस स्टैंड पर मेन गेट पर अवैध रूप से बनाया टैक्सी स्टैंड संचालित किया जा रहा है जो किसी भी समय एक बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। बस स्टैंड से कस्बे को जाने वाली सड़क को मैजिक और टेंपो से बन्द कर दिया जाता हैं।
बिना परमिट के जिले में खुलेआम चल रही मैजिक टैम्पू
इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अचानक मोड़ होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बड़ी बात तो ये है कि थाने के चंद कदमों की दूरी पर ही बस स्टैंड है, मगर न्यूरिया पुलिस नहीं चाहती है कि अवैध रूप से चलाए जा रहे टैक्सी स्टैंड को बन्द किया जाये।
इससे यह प्रतीत होता कहीं ना कहीं मैजिक और टेंपो वालों को न्यूरिया पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। न्यूरिया बस स्टैंड पर ही अवैध टैक्सी स्टैंड खुलेआम संचालित हो रहा है। फिलहाल परिवहन विभाग और पुलिस गहरी नींद में है।