
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सरकारी धान क्रय केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिले हैं। दोषी केंद्र प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार के निरीक्षण में यूपीएसएस साधन सहकारी समिति मंडी पीलीभीत में विजय सिंह, 6 नंबर पर अर्पित वर्मा अनुपस्थित पाए गए।
बता दें कि इसके अलावा उदयपुर सहकारी संघ के केंद्र यूपीसीयू पर मोहम्मद सलीम, नगरिया कॉलोनी में संजीव कुमार भारती गैर हाज़िर मिले। पीसीएफ पर विजय सिंह मंडी पीलीभीत और बीसलपुर मंडी में अवनीश शर्मा के अलावा फतेहपुर के केंद्र पीसीएफ केंद्र प्रभारी अमित अग्रवाल गायब मिले। सरकारी क्रय केंद्र से अनुपस्थित पाए गए केंद्र प्रभारी के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।