
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। दहेज की खातिर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खानका की रहने वाली नकाब बेगम पत्नी साकिर खां ने एक लिखित शिकायती दिया। जिसमें बताया गया नकाब बेगम के परिजनों द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया, लेकिन पति द्वारा बार-बार अपनी पत्नी से मारपीट कर दहेज की मांग की जा रही थी।
पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि रूपये 100000 व एक मोटरसाइकिल की मांग उसके पति और उसके ससुराल पक्ष वाले शादी होने के उपरांत ही करने लगे जिस पर पीड़िता द्वारा कहा गया कि उसके माता-पिता द्वारा शादी के दौरान ही उनकी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया जा चुका है। विरोध करने पर पीड़िता के पति द्वारा उसको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता के पति उसका छोटा भाई रजा खां व सजना ससुर बशीर ठेकेदार पीड़िता से आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने पूरे मामले में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुलाई लगाई है।