पीलीभीत : दहेज के खातिर विवाहिता को घर से किया बेघर, महिला संग पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करने व घर से निकालने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक महिला समेत पाँच लोंगो पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू की है। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव भूड़ा निवासी ज्योति पत्नी रंजीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी में पाँच लाख रुपए खर्च कर हिंदू रीति रिवाज के साथ उसके माता-पिता ने की थी। थोड़े दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा और उसके कुछ दिन बाद ही पूरा परिवार उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगे और कई बार गला दबाकर जान से मारने की कोशिशें भी की गईं।

दहेज को लेकर रोजाना कोई ना कोई विवाद उसके घर पर होता रहता था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक बार उसके मुँह में जहर भी डाल दिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई, अस्पताल में भर्ती हुई और बाद में ठीक हुई। कई बार पुलिस को बुलाकर समझौता भी करवाया गया।

आये दिन यह सब उस पर अत्याचार करते हैं। पीड़िता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने रंजीत कुमार पुत्र सालिकराम, सालिकराम पुत्र तनसुख लाल, रेशमा देवी पत्नी सन्तोष कुमार, वीरेंद्र कुमार पुत्र श्रीकृष्ण व संतोष कुमार पुत्र बाबूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें