
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां में तीन लाख रूपये की मांग का विरोध करने पर विवाहिता को घर से पीट कर निकाला गया। मामले में पुलिस को एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा कटा निवासी वीरपाल ने पुत्री शारदा देवी की शादी 2022 में बरेली के थाना भुता के ग्राम शेखापुर निवासी सुरेश चन्द्र के पुत्र राजकुमार के साथ की थी, लेकिन शादी के मात्र पांच माह बाद ससुरालियांे को कम दहेज का रोना-रोकर दुकान खोलने के लिये तीन लाख रूपये मांगने लगे। विवाहिता के पिता ने रूपये देने असमर्थता व्यक्त की, इसके बाद आरोप हैं कि सामूहिक रूप से विवाहिता को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया।
कई बार पिटाई लगाकर व रस्सी से हाथ पैर बांधकर हत्या का प्रयास किया। विवाहिता की चीख पुकार पर पड़ोसियों को देखकर गाली-गलौज कर छोड़ दिया। विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। इस बीच 14 फरवरी को पति राजकुमार ससुर की लाइसेन्सी बन्दूक व अन्य साथियो के साथ सुबह 10 बजे ससुराल जा धमका और पत्नी से रूपये की मांग की गई। विरोध पर लाइसेन्सी बन्दूक की वट से जमकर पिटाई लगाई। नन्दोई ने पीछे से पकड़कर अश्लील हरकते की, शोर मचाने पर लाइसेन्सी बन्दूक हाथ में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। रविवार को विवाहिता कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।