पीलीभीत। एक विवाहिता ने अपने कमरे में बन्द होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना न्यूरिया के ग्राम पंचायत विथरा में सोमवार शाम को नीरज पत्नी अभिषेक ने अपनी सास बहू के झगड़े से तंग आकर अपने घर के कमरे में बन्द होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली। भजन लाल निवासी फरीदपुर जिला बरेली ने अपनी पुत्री नीरज का 10 माह पूर्व में जिला पीलीभीत के थाना न्यूरिया के ग्राम विथरा निवासी अभिषेक पुत्र राम रघुवीर के साथ रीति रिवाज के साथ किया था।
कुछ माह सब ठीक ठाक चला , लेकिन कुछ दिनों से सास बहू में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिससे बहू नीरज ने अपने घर में अकेला समझ कर अपने आप को कमरे में बन्द कर लिया और फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार शाम को नीरज की सास कहीं गई हुई थी और उसका पति काम करने बाहर गया था। इस दौरान नीरज ने फांसी लगाकर जान दे दी। जब नीरज की सास घर में लौटकर आई तो बहू को घर में न देखकर आवाज लगाई।
लेकिन बहू की आवाज नहीं आई तो अचानक कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अन्दर से बन्द था, फिर कोई आवाज नहीं आई तो वह घबराकर चीखने लगी। इस पर पास पड़ोसी आ गए और दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, दरवाजे का अन्दर से कुंडा टूटा तो दरवाजा खुलते नीरज के गले में फांसी का फंदा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद कोहराम मच गया और सूचना न्यूरिया पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने मृतका को उतारा और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर नायब तहसीलदार सदर परितोष कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंसेट बयान – प्रदीप कुमार विश्नोई थाना प्रभारी।
ग्राम विथरा से सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतका ने आत्महत्या की है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है और शेष कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के बाद होगी।