पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

बैठक में विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों की अनुपालन व्याख्या का बिंदुवार विवरण उपलब्ध कराई गई। जनपद में चिन्हित 19 ब्लैक स्पॉट का बिंदुबार विवरण प्रस्तुत किए गए हैं।

बैठक के दौरान डिग्री कालेज चौराहे से कचहरी तक मार्ग के दोनों तरफ गहरी रोड साइड पर समतलीकरण कार्य पूर्ण न पाए जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अप्रसन्ता व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय रार्जमार्ग लोक निर्माण विभाग बरेली के अवर अभियन्ता को चेतावनी देते हुये यह कार्य तीन दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने आने वाले समय में कांवड यात्रा के दृष्टिगत मार्गों अपेक्षित सुधारत्मक कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत को निर्देशित किया।

मार्गों पर अतिक्रमण पाए जाने पर जब्तीकरण एवं अर्थदण्ड की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर आबादी वाले स्थानों पर रेलिंग, लाईटिंग एवं वैरियर का कार्य कराए जाने को बरखेडा व बीसलपुर में नाले का पानी मुख्य मार्ग पर आने की समस्या का निराकरण के लिए कहा गया है। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह, सीएमओ डॉ आलोक कुमार, सीडीओ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें