पीलीभीत: तहसीलदार की रिपोर्ट पर पूरनपुर पहुंचे खनन निरीक्षक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अवैध खनन की रिपोर्ट भेजे जाने पर खनन निरीक्षक ने पूरनपुर पहुंचकर जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर ली है। तहसील कलीनगर और पूरनपुर की नहर हरदोई ब्रांच व खारजा से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन होता है। तहसीलदार ध्रुव नारायण की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के जरिए सुपर मार्केट के साथ कर्बला मार्ग पर भंडारण की गई बालू को जप्त कर लिया था। मामले की रिपोर्ट जिला खनन निरीक्षक अनुराग वर्मा को भेजी गई थी, शुक्रवार को उन्होंने पूरनपुर रामलीला मैदान में किए गए स्टोर का जायजा लिया और अग्रिम कार्रवाई के विषय पर तहसीलदार से चर्चा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट