दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। एक दिन पहले डीएम ऑफिस के बाहर भारी हंगामा और भट्टा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने दौड़ भाग शुरू कर दी है। मंगलवार को खनन अधिकारी और तहसीलदार में भट्टे का औचक निरीक्षण किया है। तहसील अमरिया के ईट भट्टा नेहा बिक्र फील्ड पर खनन के बाद हुए गहरे गड्ढे में 4 जुलाई को 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी। मृतकों में मजदूर भूरा, छोटा और नाजित के बच्चों में मुस्तकीम 12, रानू 09 और अय्यान शामिल है। इसके बाद लगातार मृतक बच्चों के परिजन भट्टा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे गांव कैंचू टांडा के लोगों ने हंगामा करते हुए भट्टे को सीज करने की मांग के साथ संचालकों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया था। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह से तीखी बहस हुई और किसी तरह गांव वालों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया गया। इसके बाद मंगलवार को खनन अधिकारी अशोक कुमार और तहसीलदार अमरिया ने घटनास्थल का जायजा लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गड्ढे में डूब कर हुई मौत के मामले में पुलिस पहले ही मुकदमा पंजीकृत कर चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी ना होने से परिजनों में आक्रोश है।
बयान – अशोक कुमार, खनन अधिकारी
ईट भट्टा पर पहुंचकर जांच की गई है, लेकिन गड्ढे में पानी अधिक है। इसके अलावा तहसीलदार अमरिया ने ईट भट्टे से संबंधित एनओसी की जांच पड़ताल की है। पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला अधिकारी को भेजी जाएगी।