दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। अल्पसंख्यक विभाग में हुए करीब ढाई करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तारी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई हुई है। विगत वर्ष दिसंबर 2022 में अल्पसंख्यक विभाग का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक भारती की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
मुकदमे में सुरभि शोभित पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण शर्मा, प्रबंधक पुष्पा देवी, नरेश कुमार जयसवाल प्रबंधक, वैश्नवी जयसवाल प्रधानाचार्य स्वतंत्रता सेनानी बृज बिहारी गंगा देवी हाई स्कूल, राम बहादुर प्रबंधक चमेली देवी डालचंद गायत्री बाल विद्या मंदिर, मेहताब खान प्रधानाचार्य चमेली देवी डालचंद गायत्री विद्या मंदिर सपहा, बाबूराम प्रबंधक रामपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलपुर, चहीती पाल प्रधानाचार्य रामपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलपुर, सर्वेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य सरला चिल्ड्रन पैराडाइज पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरनपुर, मुंशीलाल जौहरी प्रबंधक सरला चिल्ड्रन पैराडाइज पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खिलाफ नामजद हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति घोटाला
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में धन का दुरुपयोग के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे। इसके बाद पूरनपुर के श्री कृष्ण शर्मा प्रधानाचार्य सुरभि शोभित पब्लिक इंटर कॉलेज ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला और मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए गए थे, मामले में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने भी विभागीय अधिकारियों पर संदेह व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई थी।
जिले भर के 10 विद्यालयों में धोखाधड़ी कर डकारी गई ढाई करोड़ की छात्रवृत्ति
इसके बाद दौरान विवेचना पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की और करीब 4 माह के बाद मुकदमे में मुख्य आरोपी ठहराया गए प्रधानाचार्य श्री कृष्ण शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पहली गिरफ्तारी होने के बाद विभागीय खलबली मची हुई है और पहले से ही मुकदमे में नामजद प्रबंधक एवं शिक्षक फरार हैं।