पीलीभीत: टुकटुक चालक से बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ,लूटी नगदी

घुंघचाई,पीलीभीत। टुकटुक चालक को गन पॉइंट पर लेकर अज्ञात लुटेरों नागदी सहित टुकटुक का बैटरा और मोबाइल लूट लिया। लूट की जानकारी पर हड़कंप मच गया। घुंघचाई व पूरनपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढ़ैया कनपारा निवासी रामनाथ पुत्र कालीचरन गुरुवार शाम छह बजे ई रिक्शा लेकर सवारियां लेने पूरनपुर जा रहा था। गोमती नदी के घाटमपुर पुल पर खड़े बाइक सवार दो युवकों ने ई रिक्शा चालक को रोक लिया। पड़ोस के ही गांव थरुआन से सामान लाने के बहाने बाइक सवार एक युवक ई रिक्शा पर बैठ गया। जिसके बाद चालक को थरुआन जाने वाली सड़क से सूनसान कच्चे रास्ते पर ले गए। लुटेरे चालक को आधा घंटे तक बरगलाते रहे।

मौका लगते ही चालक को गन पॉइंट पर लेकर ई रिक्शा का बैट्रा ,जेव में रखी दो हजार की नगदी, मोबाइल,चाबी लूट ली। शोर शराबा करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। राहगीर से मोबाइल लेकर पीड़ित ने घटना की जानकारी घर वालों को दी।

जिसके बाद घुंघचाई थाना प्रभारी विशेष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच में घटना स्थल पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का निकला।  लुटेरों की शिनाख्त के लिए देर रात पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। शुक्रवार भी घुंघचाई और पूरनपुर पुलिस पीड़ित को लेकर पड़ताल में जुटी रही। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी थाना पूरनपुर में दर्ज की है। देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें