पीलीभीत। विधायक ने हैप्पी ब्लू बर्ड स्कूल में फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ,साथ ही बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्मनित किया। इस दौरान विधायक के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। मंगलवार को हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल हेमपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।क्राफ्ट द्वारा बनाये गए राम मन्दिर में विधायक ने दीप प्रज्वलन किया विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के अथक प्रयासों द्वारा बनाये गए मॉडल का निरीक्षण सभी अतिथियों द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, डे नाइट मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट, वोल्केनो, कंप्यूटर मॉडल , ईवीएम सैटेलाइट सिस्टम, सेव अर्थ मॉडल, ट्रैफिक लाइट, हिन्दी व अंग्रेजी एवं पर्यायवाची शब्द आदि मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को अभिभावकों व अन्य अतिथियों के समक्ष बिखेरा। कार्यक्रम में बनाई गयी ईबीएम मशीन ने अतिथियों का मन मोहा, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक विक्रम नरेश जायसवाल ,प्रधानाचार्य असीम कुमार जौहरी, डायरेक्टर डॉ गौरव शुक्ला, सौरभ शुक्ला आदि ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अन्य लोग मौजूद रहे।