बिलसंडा,पीलीभीत। मनरेगा विभाग में भ्रष्टाचार और लापरवाही हावी है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ब्लाक के जिम्मेदारों पर भी सवालिया निशान लग रहा है। मनरेगा योजना के अंतर्गत जो महत्वपूर्ण एप्प रोजगार सेवकों की तैनाती वाली ग्राम पंचायतों के हिसाब से उनके मोबाइल में होने चाहिए ,वह एप्प आम लोगों के मोबाइल में पड़े हुए हैं, जिसको लेकर रोजगार सेवकों ने भी विरोध भी किया, लेकिन इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है।
बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जहाँ पर ग्राम रोजगार सेवकों की तैनाती है,फिर भी उन ग्राम पंचायतों में अन्य ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवक मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, जबकि वहाँ पर तैनात ग्राम रोजगार सेवक अपनी ही ग्राम पंचायत में काम नहीं करवा पा रहा है। ग्राम रोजगार सेवक दूसरी ग्राम पंचायतों में काम करवाने में रुचि रखते है उनकी खुद की ही तैनाती वाली ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना दम तोड़ रही है। लेकिन यह सब अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य ना कराकर दूसरी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
इतना ही नहीं कई ऐसी भी ग्राम पंचायत हैं जहाँ ग्राम रोजगार सेवक नहीं बल्कि बाहरी लोग मनरेगा योजना के कार्य करवा रहे है और उनके ही मोबाईल में महत्वपूर्ण एप्प भी मौजूद है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके पीछे कहीं ना कहीं जिम्मेदारों पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।सवाल यह भी है कि आखिर बाहरी लोग मनरेगा योजना कैसे संचालित कर रहे है। ब्लॉक में कई इस तरह की भी ग्राम पंचायत है ,जहाँ मौजूदा समय में रोजगार सेवकों की तैनाती नहीं है,वहाँ शासनादेश के अनुसार पंचायत सहायक और महिला मेठ को मनरेगा योजना संचालित करवाने की जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन वहां भी कुछ ग्राम रोजगार सेवक मनमानी पर उतारू है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसको लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।
बीडीओ की मीटिंग के दौरान ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईटगांव की ग्राम रोजगार सेवक शिवानी तोमर ने आरोप लगाया कि वहाँ के ग्राम प्रधान व सचिव उसे गाँव में काम नहीं करने दे रहे, इतना ही नहीं रोजगार सेवक ने प्रधान पर फर्जी हाजिरी लगाने का भी आरोप लगाया है, इसके बाद इसी को लेकर ब्लॉक पर रोजगार सेवकों व प्रधान से विवाद भी हुआ।
ग्राम रोजगार सेवक ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बाहरी लोगों के मोबाईल में महत्वपूर्ण एप्प पड़े हुए है, बगैर रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर फाइल फीड हो रही है।
ग्राम पंचायत में रोजगार सेवकों को साइड लाइन करके बाहरी लोगों से मनरेगा योजना संचालित कराई जा रही है,जोकि नियमानुसार गलत है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम रोजगार सेवक अवधेश कुमार प्रजापति ,प्रवेश कुमार ,भूरे लाल ,अमरेश कुमार मिश्रा ,वेदप्रकाश शिवानी तोमर व तेज गंगवार समेत तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।