पीलीभीत। अज्ञात कारणों से गेहूं की तैयार खड़ी फसल में आग लग गई, खेतों में आग लगी देख लोगों में अफरा तफरी मची रही, किसानों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी, किसान का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, आग को बुझाने के लिए किसानों ने ट्रैक्टरों की मदद से आसपास के खेतों की जुताई कर आग पर बामुश्किल काबू पाया है।
आग लगने से लगभग दो एकड़ से ज्यादा तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बीड़ी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव जमुनिया खास में अज्ञात कारणों से गेहूं की तैयार खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगी देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने के लिए किसानों ने अपने अपने ट्रैक्टरों से आस पास के खेतों की जुताई की और बामुश्किल गेहूं में लगी आग पर काबू पाया जा सका ।
गेहूं में आग लगने से दो किसानों के गेहूं जलकर राख हो गए। सेवाराम पुत्र कढ़ेराम , दीनदयाल पुत्र सेवाराम दोनों किसान गांव जमुनिया खास के ही निवासी हैं । आग लगने से दोनों किसानों का लगभग 2 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम को टीम को सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची, अभी तो पूरी तरीके से गेहूं की कटाई शुरू भी नहीं हुई है। आग लगने के मामले धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। लोगों का अनुमान है कि गेहूं में आग बीड़ी के कारण लगी है।