पीलीभीत : सांसद वरुण गांधी ने सभागार में की जनसुनवाई

पीलीभीत। सांसद ने गांधी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई की, इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण को दिशा निर्देश दिए हैं।

सोमवार को पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने गांधी सभागार में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने विकासखंड बरखेड़ा के गांव भैसहा ग्वालपुर में आवारा पशुओं से होने वाले फसल नुकसान का हवाला देते हुए गांव वालों की समस्या के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को निर्देशित किया। गांव वालों की समस्या के स्थाई निदान के लिए बड़ी गौशाला बनाने के लिए कहा है। ग्राम नावकूड में रिक्त चल रही राशन की दुकान शीघ्र आवंटित करने के लिए कहा। राशन की दुकान को 15 दिन के अंदर निस्तारण के लिए कहा गया है। इस दौरान मुख्य रूप से डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएफओ नवीन खंडेलवाल, सांसद सचिव कमलकांत, कार्यालय प्रभारी दीपक पांडे, एमआर मलिक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक