पीलीभीत : दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे सांसद वरुण गांधी, जनसभाएं कर सुनी समस्याएं

[ जनसंवाद के दौरान सांसद वरुण गांधी ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर सांसद वरुण गांधी पीलीभीत पहुंचे, उनका पीलीभीत पहुंचने पर पुल खमरिया के पास स्वागत किया गया। इसके बाद सांसद ने गांव-गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निदान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का काफिला सुबह 9ः00 बजे जनपद की सीमा में पहुंच गया और उनके स्वागत के लिए तैयार कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिवादन किया। जन संवाद कार्यक्रम के तहत पिपरा खास में सांसद वरुण गांधी ने लोगों की समस्याओं को सुना, उसके बाद ग्राम मूसेपुर, जयसिंहपुर, ग्राम डांडिया भगत, गांव सोंधा, उमरिया, ग्राम पकड़िया सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

वरुण गांधी के काफिले में मुख्य रूप से ओएसडी कमलकांत, प्रदीप, सूर्या, कमलेश वर्मा, विनय तिवारी, दीपक पांडे, सूरज शुक्ला, सुमित मिश्रा आदि शामिल रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें