पीलीभीत : मुंबई के खलनायक को पसन्द आई बिलसंडा की देशी गुझिया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा नगर में पहुंचे साउथ के खलनायक सुरेंद्र ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ। रामनवमी पर इडसी नाट्य मंच के प्रबंधक मनू शुक्ला व व्यापारी नेता अवनीश जायसवाल के बुलावे पर बिलसंडा पहुंचे है। नगर के जायसवाल पेट्रोल पंप पर व्यापारी पंकज जयसवाल, आलोक जायसवाल, अमित जायसवाल, विक्रम नरेश, आशीष, अजय जयसवाल, अंकित जायसवाल, अमित अरविंद सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर सुरेन्द्र ठाकुर का स्वागत किया। इसके बाद सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। बॉलीवुड के कलाकार सुरेंद्र ठाकुर लोगों के स्नेह और प्यार से काफी अभिभूत दिखे।

बिलसंडा पहुंचे साउथ मूवी के विलेन बोले-आसान नहीं मुंबई की राह

व्यापारी नेता अवनीश जायसवाल के आवास पर कई तरह के व्यंजन नाश्ते एवं खाने में परोसे गए। लेकिन उन्हें बिलसंडा की देशी गुजिया सबसे ज्यादा पसंद आई। उन्होंने खुलकर तारीफ की, जब उन्होंने कुछ गुझिया मुंबई साथ ले जाने की बात कही तो लोग ठहाके लगाकर हंस दिये। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर इंसान के अंदर छिपी है, वस जरूरत है तो उसे हुनर के साथ बाहर लाकर निखारने की। उन्होंने कहा मायानगरी का ऑफर आसान नहीं है। जो ऐक्टर बनने गया, या तो उसको कामयाबी मिली, या फिर सुशांत सिंह की तरह वह जिंदगी हार गया। उन्होंने कहा कि कलाकार बनने के लिए पैसे से ज्यादा नैपोटीजम की जरूरत है। अभिनेता सुरेंद्र ठाकुर भारतीय टीवी सीरियलों में दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट