पीलीभीत : नगर पालिका अध्यक्ष ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम “हमारा आंगन हमारे बच्चे” का शभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया है।

निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने प्रतिभा करते हुए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अरूण सिंह ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में छह से तीन साल तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य तक पहुंच बनाने के लिए सरल शब्दों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अभिभावकों को एक साथ संकल्पित होकर कार्य करने को प्रेरित किया, जिससे बच्चे कल का बेहतर भविष्य बन सकें ,नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बच्चों के विकास में हर प्रकार से योगदान देने को कहने के साथ ही शासन के प्रेरक योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया । कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। अंत में मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका नीराजना शर्मा ,सूर्यप्रकाश गंगवार ,संतोष पासवान ,विमल कुमार, विवेक तिवारी, एआरपी बेचेलाल ,सुरेश गंगवार,सुगंध अग्रवाल , वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें